रस से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


रस (Sentiments) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

31. ''उस काल मारे क्रोध के, तन काँपने उसका लगा।
मानों हवा के जोर से, सोता हुआ सागर जगा।''

उपरोक्त पंक्तियों के रस है
(A) वीर
(B) रौद्र
(C) अद्भुत
(D) करुण
उत्तर- (B)

32. 'एक ओर अजगरहि लखि, एक ओर मृगराय।
बिकल बटोही बीच ही, परयों मूरछा खाय।।'

उपरोक्त पंक्तियों में रस है
(A) शान्त
(B) रौद्र
(C) भयानक
(D) अद्भुत
उत्तर- (C)

33. ''सोक विकल एब रोबहिं रानी।
रूप सीलू बल तेज बखानी।।
करहिं बिलाप अनेक प्रकारा।
परहिं भूमितल बारहिं बारा।।'

उपरोक्त पंक्तियों में रस है
(A) शान्त
(B) वियोग श्रृंगार
(C) करुण
(D) वात्सल्य
उत्तर- (B)

34. वीर रस का स्थायी भाव क्या होता हैं?
(A) रति
(B) उत्साह
(C) हास्य
(D) क्रोध
उत्तर- (B)

35. किस रस को रसराज कहा जाता हैं?
(A) हास्य
(B) श्रृंगार
(C) वीर
(D) शान्त
उत्तर- (B)